संवाददाता-कल्याण. कल्याण पूर्व स्थित साकेत महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन द्वारा संयुक्त रूप से इस कार्यशाला का आयोजन दिनांक 03 जनवरीको किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात स्व. सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा पूजन से हुई। कार्यक्रम में पुलिस उपनिरीक्षक एम. एस. तडवी ही ने सोशल मीडिया के प्रयोग के संदर्भ में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया . इसके बाद श्री उमाकांत चौधरी ने महिलाओं के सुरक्षा कानूनों पर चर्चा की इस कार्यशाला का उदघघाटन साकेत ज्ञानपीठ के सचिव श्री साकेत कुमार तिवारी श्रीमती शोभा नायर, प्राचार्य डॉ. एस.क.राजू , सनोज कुमार, उपप्राचार्य डॉ शहाजी कांबळे , प्रा.प्रसिना बिजू प्रा नावनाथ मूळे आदि के द्वारा किया गया ।इस कार्यक्रम में कोलसेवाडीHIRONMITRAरहे इस कार्यशाला का नियोजन एवं सूत्रसंचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रकल्प अधिकारी प्रा.संजय चौधरी , प्रा.प्रिया नेर्लेकर ने किया
साकेत महाविद्यालय में महिलाएँ और सायबर सुविधा १ विषय पर कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न