भिवंडी. मुबई नाशिक महामार्ग पर सोनाले व सरावली गांव सीमांतर्गत से मुबई को पानी आपूर्ति करने वाली जलवाहिनी रास्ता दुरुस्ती का काम करते समय अचानक फूट गई जिसकारण लाखों लीटर पानी बर्बाद गया है। इसलिए मुबई पानी कटौती का संकट निर्माण हुआ है। मुबई नाशिक महामार्ग का रास्ता चौड़ा करने सायंकाल ६ बजे के समय सोनाले गांव के समीप बाबूसा गोडाउन के निकट ही जलवाहिनी अचानक फूट गई जिसकारण लाखों लीटर पानी बर्बाद हो गया है। जिसकारण पैदल चलने वालग नागरिकों ने ऊंचाई पर उड़ने वाले पानी के फव्वारा देखने के लिए भारी भीड कर (सेलफीचित्रीकरण किया है। का काम शुरु है,
मुबई को पानी आपूर्ति करने वाली जलवाहिनी फूटी लाखों लिटर पानी उभा बाट