बालों के उगने, बढने व गिरने का क्रम सतत चलता रहता है। दिल टूटने एवं तलाक के बाद बाल कमजोर होते हैं एवं गिरने लगते हैं जबकि तनाव बढने पर काले बालों का रंग बदलकर भूरा हो जाता है। चिकित्सीय समस्या को लेकर किए जा रहे एक शोध के मताबिक तनाव बढने पर हामो नल बदलाव होता है । यहा बाला को प्रभावित कर बदलने लगता है।
बालों का बदलता रंग