आम आदमी पार्टी प्रत्याशी डॉ. अल्तमस फैजी की रैली में शहर के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। दिलचस्प बात यह है कि इस रैली में एनसीपी की नगरसेविका हसीना शेख के पति अब्दुल अजीज शेख (बाटा) जोरदार तरीके से हिस्सा लिया और अजीज शेख के समर्थन देने से रैली के तमाम लोगों में इतना काफी उत्साह बढ़ गया कि अजीज शेख को लोगों ने अपने कंधे पर उठा कर काफी दूर तक पैदल चले और यही समर्थकों का उत्साह बता रहा है कि इस बार जितेन्द्र आव्हाड की सीट पूरी तरह अब खतरे में आ गई है। इस रैली में एक भी आदमी ऐसा नहीं है जो पैसे की लालच में आया हो, यह लोगों के जजबात है।
आम आदमी पार्टी प्रत्याशी डॉ. अल्तमस फैजी